जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) के तीसरे संस्करण का आगाज डेलिगेट्स को आमेर फोर्ट का भ्रमण कराने के साथ हुआ। देश भर से आए डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स और डेलिगेट्स को आमेर फोर्ट की भव्यता का अनुभव करने और मंत्रमुग्ध कर देने वाले साउंड और लाइट शो देखने का अवसर प्राप्त हुआ। आरडीटीएम का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) की ओर से किया जा रहा है। इस अवसर पर एफएचटीआर, अध्यक्ष, अपूर्व कुमार, एफएचटीआर वरिष्ठ उपाध्यक्ष और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेन्द्र सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, एफएचटीआर खालिद खान, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो), अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ और जनरल सेक्रेटरी, एफएचटीआर मोहन सिंह मेड़तिया उपस्थित रहे।

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह 15 जुलाई को सुबह 10 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मार्ट का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ और राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा विशिष्ठ अतिथि होंगे। 15 व 16 जुलाई को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में पूर्व निर्धारित बैठकें व एग्जीबिशन होगी। खरीदारों और विक्रेताओं के बीच 7 हजार से अधिक बी2बी संरचित बैठकें होंगी। देश भर से 200 से अधिक डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स राजस्थान के 200 से अधिक प्रदर्शकों के साथ नेटवर्क बनाएंगे, जो अपने 600 से अधिक पर्यटन उत्पादों जैसे होटल, मोटल्स, रिसॉर्ट्स, ईटरीज, हेरिटेज प्रॉपर्टीज, एम्यूजमेंट पार्क आदि की कुशलता और क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।