चित्तौडग़ढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र बूंदी रोड़ पावटा स्थित एक मोबाइल शॉप में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। दुकान में मोबाइल के अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ हार्डवेयर का अन्य सामान भी भरा था, जो कि जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीब 1 बजे की है। नाइट ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड शैलेन्द्र शर्मा ने एक दुकान से धुआं उठता देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ही तुरन्त ही मौके पर नगर परिषद की दमकल को भेजा गया। हालांकि दुकान के शटर में लॉक लगे होने की वजह से फायरकर्मियों को पहले ताला तौड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में करीब 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान होने की बात सामने आ रही है।
0 टिप्पणियाँ