बाराँ - हंसपाल यादव 
भाजपा की युवा विंग ने जिले के अधिकारियों पर मंत्री व कांग्रेस नेताओं की दलाली व गुलामी करने का आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा के निर्देश पर शहर अध्यक्ष महावीर नामा व भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष  मुकेश केरवालिया की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
भाजपा नेताओं  ने बताया कि हाल ही में प्रशासन द्वारा नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल के विरुद्ध दर्ज कराए झूठे मुकदमें को वापस लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर भाजपाई जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने स्थानीय मंत्री का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर अंदर प्रवेश करने को लेकर कार्यकर्त्ताओं की पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। 
आंदोलनरत युवाओं की अगुवाई कर रहे भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया व शहर अध्यक्ष महावीर नामा ने बताया कि कांग्रेसी नेताओं के ईशारों पर जिले के अधिकारियों द्वारा भाजपा के कार्यकर्त्ताओं को टारगेट कर उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। उन्होंने ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे मंत्री व कांग्रेस नेताओं की दलाली व गुलामी करना बंद करे। भाजपा नेताओं  ने कहा कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन हो रहा हैए शहर के प्रमुख चौराहों पर धल्लड़े से अवैध रूप से शराब बिक रही है। चौराहों पर सट्टे चल रहे हैं वहीं जिलेभर में अवैध हथियारों की तस्करी खुलेआम हो रही है। लेकिन पुलिस व जिम्मेदार अधिकारी दलाली में लगे हैं। जो अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के बजाए पुलिस व प्रशासन भाजपाईयों को परेशान कर रहे हैंए जो बर्दाश्त नही किया जाएगा।
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं सहसंयोजक सचिन सनाढ्य व पूर्व शहर प्रवक्ता दिलीप चौबे ने बताया कि प्रदर्शन के बाद पूर्व जिलाप्रमुख नंदलाल सुमन, पूर्व विधायक ललित मीणा व रामपाल मेघवाल, महावीर नामा, मुकेश केरवालिया, जयेश गालव, प्रदीप मेरोठा, प्रशान्त विजयवर्गीय व सत्येंद्र सिंह केदाहेडी आदि की अगुवाई में भाजपा के शिष्ट मंडल ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से भेंट की तथाअपना पक्ष पुरजोर ढंग से रखा तथा चेतावनी भी दी कि यदि उक्त विषय अंतर्गत शीघ्र ही कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो विशाल आंदोलन की भूमिका तैयार की जाएगी। अधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल प्रकरण में पन्द्रह दिन का समय देकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, पूर्व उपजिला प्रमुख राजकुमार नागर, रघुराज सिंह केदाहेड़ी, प्रदीप मरोठा, किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष राम लाल मेहता, रामेंद्र सिंह हाड़ा, देवेंद्र शर्मा जस्सू, जिला परिषद सदस्य जगदीश मेघवाल, ओपी पारेता, दिनेश मीणा डीके, ब्रजेश यदुवंशी, योगेश गौतम, सत्येंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।