श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाले आइटम की दरें निर्धारित करने के लिए उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई।
बैठक में विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिये अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार/ निर्वाचन कार्यालय/आमसभा/जुलूस आदि कार्यों में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न आईटम्स की दरों को अनुमोदित करने के लिये विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ चर्चा की गई। इस अवसर पर कोषाधिकारी मनोज कुमार मोदी, परियोजना अधिकारी (लेखा) प्रेम प्रकाश गोयल, तहसीलदार निर्वाचन विनोद कुमार, भाजपा से प्रदीप धेरड़, आम आदमी पार्टी से अमित कारगवाल, सीपीआई-एम से विजय रेवाड़ सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ