जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर के जोबनेर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक ट्रक ने स्कूटी सवार 2 छात्राओं को रौंद डाला। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
छात्रा के ऊपर से निकला ट्रक का टायर
श्रीकर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय (SKN) यूनिवर्सिटी के गेट के पास ये हादसा हुआ। बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा किरण बटेश्वर (22) अपनी साथी छात्रा आशा (22) के साथ क्लास अटेंड करने के बाद कॉलेज से हॉस्टल की ओर जा रही थी। ये दोनों छात्राएं स्कूटी पर थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों छात्राएं नीचे गिर गई। किरण ट्रक के टायर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आशा हादसे में गंभीर घायल हो गई, जिसे जोबनेर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद लोगों में गुस्सा
हादसे के बाद लोगों और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स में आक्रोश फैल गया। गुस्साएं लोगों ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पास स्पीड ब्रेकर के अभाव में आए दिन हादसे होते रहते है, लेकिन फिर भी स्थानीय प्रशासन हादसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
0 टिप्पणियाँ