जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

यदि आप जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सफर कर रहे हैं तो आपको जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी, क्योंकि एनएचएआई ने शुक्रवार रात 12 बजे से टोल की दरें बढ़ा दी हैं। यहां कार आदि हल्के वाहनों पर टोल दर 5 रुपए बढ़ाई गई है जो सिर्फ जयपुर जिले के राजाधोक व भरतपुर जिले के आमोली टोल पर ही लागू होगी। वहीं दौसा जिले के सिकंदरा व भरतपुर जिले के लुधावई टोल पर हल्के वाहनों का टोल पूर्व की तरह 75 रुपए ही लगेगा। बड़ी हुई टोल दर 30 जून 2024 तक लागू रहेंगी।

नेशनल हाईवे 21 पर जयपुर से भरतपुर 185 किलोमीटर के बीच राजाधोक, सिकंदरा, आमोली व लुधावई टोल प्लाजा हैं। एनएचएआई के नियमों के तहत महंगाई व सेवा आधार पर हर साल 1 जुलाई से टोल की दरें रिवाइज करने का प्रावधान है। ऐसे में टोल प्लाजा पर कार, बस व ट्रकों के लिए 5 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे प्राइवेट व कमर्शियल वाहन मालिकों पर भार बढ़ेगा। हालांकि कुछ वाहनों के शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

इन टोल प्लाजा पर बढ़ी दर

  • लुधवाई टोल पर सिर्फ भारी वाहनों के शुल्क में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जबकि कार व हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
  • जयपुर-दौसा के बीच राजाधोक टोल पर कार के 75 की जगह 80 रुपए व आमोली टोल प्लाजा पर 50 की जगह 55 रुपए देने होंगे।
  • सिकंदरा व लुधावई टोल प्लाजा पर कार की टोल दरें नहीं बढ़ाई हैं, यहां हल्के कमर्शियल व्हीकल के अब 135 की जगह 140 रुपए लगेंगे।
  • राजाधोक व सिकंदरा टोल प्लाजा पर बस व ट्रक के 5 रुपए बढ़ाए गए हैं, जो पहले बस व ट्रक के 270 थे, अब 275 रुपए देने होंगे।