अलवर के विजय नगर ग्राउंड पर चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के 5वें दिन रविवार को कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली सहित कई नेता पहुंचे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंच से कुछ नहीं बोला। लेकिन मीडिया से कहा कि ये धार्मिक मंच हैं। इन जगहों पर राजनीतिक बातों का महत्व नहीं होता है। असल में एक दिन पहले सांसद बालकनाथ ने इसी मंच से कहा था कि सरकार व प्रशासन ने कथा से पहले स्वागत द्वार हटाए थे। जो उनके अधर्मी होने का उदाहरण है। लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंच पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया लेकिन बाद में मीडिया से बात की थी।
बीजेपी भगवान को बांटने में लगी
पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भगवान किसी के कॉपीराइट नहीं है। भगवान सबके हैं। लेकिन बीजेपी के नेता भगवान को बांटने में लगे हैं। क्या मैं हिंदू नहीं हैं। हमारी पार्टी के अध्यक्ष हिंदू नहीं हैं क्या। लेकिन बीजेपी के नेताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए। भगवान सबके हैं। उन पर किसी का कॉपीराइट नहीं है।
नगर के राजा के आने से अच्छी ऊर्जा मिली
कथा के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि नगर के राजा व मंत्रिमंडल आता है तो जनमानस को अच्छी प्रेरणा व ऊर्जा मिलती है। कथा में हर दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं। अलवर में धार्मिक माहौल बना हुआ है। यह अच्छी बात है।
0 टिप्पणियाँ