तीन महीने बाद राजस्थान को दूसरी वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के बीच चलेगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी, लेकिन इससे पहले 4 जुलाई को इसका ट्रायल होगा। जोधपुर से साबरमती के बीच 5 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। साथ ही इसके संचालन से पहले रेलवे की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। इस ट्रेन के सफल संचालन के लिए अहमदाबाद से जोधपुर चलने वाली 7 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
दरअसल, तीन महीने पहले अजमेर से दिल्ली के लिए चली वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग के दौरान दूसरे एक्सप्रेस व इंटरसिटी ट्रेनों का शेड्यूल क्रॉस हो रहा था। ऐसे में वंदे भारत के यात्री भार पर भी इसका असर देखने को मिला। इसी से सबक लेते हुए रेलवे ने इस बार जोधपुर से गुजरात के बीच चलने वाली वंदे भारत का शेड्यूल जारी करने से पहले कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
ट्रायल की तैयारियां पूरी
4 जुलाई तक जोधपुर के भगत की कोठी से साबरमती के बीच ट्रायल रन होगा। इसके बाद 7 जुलाई से वंदे भारत का जोधपुर से साबरमती के बीच संचालन किया जाएगा। इसके लिए मदार कोचिंग डिपो पर जोधपुर के रेलवे स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी।बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को इसका उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि ये उद्घाटन वर्चुअली होगा या पीएम मोदी जोधपुर आएंगे। स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए तैयारी पूरी कर दी है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे हेड क्वार्टर ने डिवीजनल रेलवे मैनेजर जोधपुर को लेटर जारी किया है, जिसमें 7 तारीख को वंदे भारत के उद्घाटन का जिक्र है। साथ ही यह कहा गया है कि इसके लिए रैक जल्द ही आ सकते हैं।
सप्ताह में छह दिन चलेगी, संडे को होगा मेंटेनेंस
जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। सोमवार से शनिवार तक ये ट्रेन चलेगी। रविवार को मेंटेनेंस के कारण ये ट्रेन रद्द रहेगी। तय शेड्यूल के अनुसार ये जोधपुर से साबरमती के बीच 6 स्टेशन पर ठहराव होगा। भगत की कोठी से प्रतिदिन सुबह 6 बजे ट्रेन रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर साबरमती पहुंचेगी। वहीं, साबरमती से 16:45 बजे रवाना होकर रात 22:45 भगत की कोठी पहुंचेगी। ये ट्रेन पाली, फालना, आबूरोड (सिरोही), पालनपुर (गुजरात), मेहसाणा स्टेशान पर रुकेगी।
8 घंटे की बजाय 6 घंटे का होगा सफर
भगत की कोठी से साबरमती की दूरी 446 किलोमीटर है। वर्तमान में जोधपुर से चलने वाली अधिकांश ट्रेन साढ़े 7 से साढ़े आठ घंटे का समय ले रही हैं।
वंदे भारत यह दूरी 6 घंटे 5 मिनट में पूरी कर लेगी। यानी जोधपुर से साबरमती जाने के लिए करीब 2 घंटे का समय बचेगा। पाली की बात की जाए तो ट्रेन में करीब 1 घंटा लगता है। वंदे भारत महज 30 मिनट में पाली स्टेशन पहुंच जाएगी।
डीआएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि का कहना है कि जुलाई में वंदे भारत शुरू हो जाएगी। बाकी रैक आने पर ही फाइनल होगा। हमने अपने स्तर पूरी तैयारी कर ली है। इसके संचालन को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है।
मेडिकल और टूरिज्म दोनों को फायदा
दरअसल, इस ट्रेन के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा मेडिकल और टूरिज्म को होने वाला है। क्योंकि जोधपुर समेत पाली, फालना स्टेशन के आस-पास क्षेत्रों के कई लोग इलाज के लिए अहमदाबाद और पालनपुर जाते हैं। ऐसे में ये ट्रेन इन लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगी। क्योंकि इसमें समय की बचत होगी और सुबह चलकर दोपहर में लोग गुजरात पहुंच जाएंगे। इसी तरह से गुजरात से बड़ी संख्या में लोग माउंट आबू और जोधपुर आते हैं। वीकेंड पर आने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन फायदे का सौदा साबित होने वाली है।
किराया तय नहीं, लेकिन 800 से 1600 तक हो सकता है टिकट
जानकारों की माने तो अभी केवल रूट तय हुआ है। किराया को लेकर अभी किसी तरह की दर तय नहीं की गई है। लेकिन, जयपुर से दिल्ली चलने वाली वंदे भारत से यदि तुलना की जाए तो इसका भी किराया 800 से 1600 रुपए हो सकता है।
इसमें दो कैटेगरी है। पहली चेयर कार और दूसरी एग्जीक्यूटिव। चेयर कार में किराया 800 रुपए और एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में 1600 रुपए तक टिकट की दर तय हो सकती है। इसमें रिजर्वेशन, सुपरफास्ट, जीएसटी और कैटरिंग चार्ज शामिल है।
अहमदाबाद से इन ट्रेनों का टाइम टेबल बदला
वंदे भारत के संचालन से पहले अहमदाबाद पहुंचने वाली 7 ट्रेनों का टाइम टेबल बदला गया है। अजमेर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत के रूट पर जयपुर दिल्ली की ट्रेनों का समय नहीं बदला गया था। लेकिन, इस बार अहमदाबाद पहुंचने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
1. गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर
तारीख - 8 जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन पर
निर्धारित समय- 04.25 बजे आगमन व 04.45 बजे प्रस्थान
परिवर्तित समय- 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान
2. गाडी संख्या 20484, भगत की कोठी-दादर
तारीख- 07 जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन पर
निर्धारित समय- 04.25 बजे आगमन व 04.45 बजे प्रस्थान
परिवर्तित समय - 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी
3. गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद
तारीख- 07.जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन पर
निर्धारित समय- 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे प्रस्थान ।
परिवर्तित समय- 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान ।
4. गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन
तारीख- 11.जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन पर
निर्धारित समय - 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे प्रस्थान
परिवर्तित समय- 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान
5. गाडी संख्या 17624, श्रीगंगानगर-नान्देड़ टर्मिनस
तारीख- 8 जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन पर
निर्धारित समय- 07.55 बजे आगमन व 08.10 बजे प्रस्थान
परिवर्तित समय - 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान
6. गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर
तारीख- 6 जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन पर
निर्धारित समय- 22.50 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान
परिवर्तित समय- 22.50 बजे आगमन व 23.05 बजे प्रस्थान करेगी।
7. गाडी संख्या 20944, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस
तारीख- 7जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन पर
निर्धारित समय- 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान
परिवर्तित समय- 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।
0 टिप्पणियाँ