उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान पुलिस 272 अधिकारियों-कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क व प्रशस्ति रोल देगा। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने गुरुवार इस अवार्ड की घोषणा की। इनमें उदयपुर में तैनात 4 अधिकारी, 1 कांस्टेबल और उदयपुर से ट्रांसफर होकर अलवर-कोटा गए दो अधिकारी शामिल हैं।
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने प्रदेश में अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 272 पुलिस जवानों को प्रशस्ति डिस्क व प्रशस्ति रोल देने की सूची जारी की है। इसमें उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड, ओढ़ा रेलवे ब्रिज ब्लास्ट और आरपीएससी पेपर लीक मामले में जांच और खुलासों को लेकर उदयपुर एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार, सीआईडी एएसपी डॉ. विक्रम सिंह, ग्रामीण एएसपी मुकेश सांखला, सराड़ा डीएसपी राजेन्द्र सिंह जैन, जावर माइंस थाने के कांस्टेबल मांगीलाल खराड़ी, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उदयपुर हाल भिवाड़ी विकास शर्मा और तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर हाल कोटा चंद्रशील ठाकुर के नाम शामिल हैं।
होमगार्ड की अनुबंध बढ़ाकर 15 वर्ष की
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान होमगार्ड के स्वयंसेवकों को उत्तम सुविधाएं देने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए समिति गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, राजस्थान होमगार्ड स्वयंसेवकों की अनुबंध अवधि को 5 वर्ष से बढ़ाकर 15 वर्ष किए जाने की स्वीकृति भी दी है। जल्छ ही आदेश लागू होंगे। गृह विभाग के प्रमुख सचिव इस समिति के अध्यक्ष होंगे। डीजी होमगार्ड और महानिरीक्षक पुलिस होमगार्ड सदस्य होंगे।
0 टिप्पणियाँ