भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
नदबई में हुई बारिश के बाद कई गांवों के खेतों में पानी भर गया है। जिसके चलते शनिवार को गांव लुहासा के समीप 33 केवी मांझी लाइन के 3 पोल फार्म पोंड में गिर गए। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शिव सिंह मीणा ने बताया कि विद्युत पोल गिरने से 15 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी दुरुस्त लाइन को सही करने में जुट गए हैं।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत पोल गिरने से गांव मांझी,गांगरोली, ऊंच, कैलूरी,भदीरा, उसेर,बरवारा, बहरामदा,सिरसई, मैंढ़ाचौली, ऐंचेरा,रौनिजा,घेरा,हरनेरा की विद्युत सप्लाई प्रभावित है। आज रात तक लाइन को सही कर बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ