राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत गुरुवार को उदयपुर पहुंचे। भागवत का उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर संघ के पदाधिकारियों ने अगवानी की। इस दौरान सुरक्षा के माकूल प्रबंध स्टेशन पर किए गए।
सवेरे मेवाड़ एक्सप्रेस 6.57 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जैसे ही भागवत कोच से उतरे तो संघ के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस दौरान उनकी निजी सुरक्षा गार्ड के साथ ही स्थानीय पुलिस ने उनको सुरक्षा देते हुए आगे बढ़े। भागवत लिफ्ट से ऊपर चढ़े और एक्सक्लेटर से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरे। स्टेशन पर कुछ लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से दूरी बनाते हुए उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास भी किया। भागवत का काफिला वहां से विद्या निकेतन स्कूल के लिए रवाना हुआ।
दो दिन उदयपुर ही रहेंगे भागवत
संघ के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के द्वितीय वर्ष विशेष में शामिल होने आए भागवत दो दिन उदयपुर ही रुकेंगे। विभाग संघचालक हेमेंद्र श्रीमाली ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में कार्यकर्ताओं के शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के लिए तीन सप्ताह के संघ शिक्षा वर्गों का आयोजन होता है। इसमें प्रथम वर्ष करने के उपरांत एक से अधिक शाखाओं की देखरेख करने वाले 40 वर्ष से अधिक उम्र के कार्यकर्ताओं का द्वितीय वर्ष विशेष क्षेत्र अनुसार होता है। मोहन भागवत 8 और 9 जून को पूरा समय संघ शिक्षा वर्ग करने आए शिक्षार्थियों के लिए ही रहेगा। इसमें शिक्षार्थियों से परिचय अनौपचारिक वार्ता, बौद्धिक व जिज्ञासा के कार्यक्रम रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ