बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी का हल्ला बोल कल यानी शनिवार को बाड़मेर धोरीमन्ना उपखंड पर है। इसमें आरएलपी सुप्रीमों एवं सांसद हनुमान बेनीवाल शिरकत करेंगे। इसको लेकर आरएलपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है। गुड़ामालानी रोड पर पाडाल को आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष ने जायजा ले लिया। वहीं हल्ला बोल मे आने के लिए जिले भर के लोगों को आने का न्योता दिया गया है। रालोपा प्रदेशाध्यक्ष का कहना है बालोतरा से शुरू हुआ बजरी आंदालेन अब प्रदेश में जन आंदोलन बन गया है। बजरी माफिया के साथ मिलकर सरकार प्रदेश की जनता को लूट रही है।

दरअसल, केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के गढ़ में आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोलेगे। मंहगी बजरी दरों, ठेकेदार और सरकार के खिलाफ आरएलपी प्रदेश में अलग-अलग जगह हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन कर रही है। सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर, भीलवाड़ा और नागौर में चार सभाए हो चुकी है। अब 24 जून को बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना इलाके में जनसभा रखी गई है। बजरी माफिया ने लूट मचा रखी है। सरकार ने लीज अलांट कर रखी है लेकिन नियमों के अनुसार ठेकेदार खनन नहीं कर रहा है। रुपए भी कई गुणा ज्यादा ले रहा है।

प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी सुप्रीमों शनिवार को बाड़मेर आएंगे। धोरीमन्ना उपखंड में होने वाले बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोल में शिरकत करेंगे। इस रैली में बड़ी तादाद में लोग जिले भर से पहुंचेगे। धोरीमन्ना में रैली के लिए विशाला पांडाल तैयार किया जा रहा है। रैली को लेकर बीते एक माह से गांव-गांव जनसंपर्क कर लोगों को न्योता गया है। बेनीवाल ने कहा कि 50 रुपए की रसीद पर बजरी के 500-600 रुपए टन लिए जा रहे है। बजरी माफियाओं का आतंक है। आए दिन लोगों पर जानलेवा हमले, मारपीट और दहशत फैलाई जा रही है। सरकार महंगाई राहत कैंप लगा रही है, लेकिन प्रदेश में 500 रुपए टन मिलने वाली बजरी की महंगाई नजर नहीं आ रही है।