बाड़मेर-सिणधरी स्टेट हाइवे पर सरणू स्थित टोल के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बुधवार रात 9 बजे रालोपा महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल और उनके समर्थकों की गाड़ी सिणधरी से बाड़मेर की तरफ आ रही थी।
तभी टोल पर मौजूद दर्जनभर से अधिक लोगों ने बेनीवाल के काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान बेनीवाल के ड्राइवर को पकड़कर मारपीट की। साथ ही उनके पीए लक्ष्मणराम को गाड़ी से उठा ले जाने का प्रयास किया। गाड़ियों पर पथराव करते हुए लाठियों से शीशे तोड़ दिए। आक्रोशित रालोपा कार्यकर्ताओं ने टोल पर ही धरना दे दिया। सूचना मिलने पर डीएसपी गुड़ामालानी, सिणधरी, नागाणा और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात बाद समझाइश के बाद रालोपा कार्यकताओं ने धरना समाप्त किया।
ड्राइवर को पीटा, लूट का प्रयास किया
दरअसल, 24 जून को रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की धोरीमन्ना में जनसभा प्रस्तावित है। इसके लिए रालोपा नेता बीते कई दिनों से जनसंपर्क में लगे हैं। बुधवार को सरणु में जनसंपर्क के बाद रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनीवाल, गजेंद्रसिह सहित कई नेताओं की गाड़ियों सिणधरी से बाड़मेर की तरफ आ रही थीं।
इस दौरान टोल पर बैठे बदमाशों ने गाड़ियों को रुकवाया और पथराव कर दिया। इसके बाद 15-20 लोग लाठियां लेकर आए और गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ कर मारपीट करने लगे। उससे लूट का भी प्रयास किया। इससे नाराज रालोपा कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान रालोपा नेता गजेंद्रसिंह, जालाराम पालीवाल, लक्ष्मणराम सहित नेता अन्य मौजूद रहे।
टोल पर ही रालोपा का धरना
टोलकर्मियों की गुंडागर्दी को लेकर रालोपा के कार्यकर्ता व नेताओं में आक्रोश फूट गया। टोल पर ही दरी-पट्टी और रजाइयां मंगवाकर मुख्य सड़क पर ही धरना दे दिया। पुलिस व प्रशासन ने कई बार समझाइश की कोशिश की। जिसके बाद देर रात 1 बजे धरना समाप्त हुआ। अब ग्रामीणों की मौजूदगी में 27 जून को बैठक रखी गई है।
जानलेवा हमले व लूट का मामला दर्ज, 5 डिटेन
बेनीवाल के ड्राइवर पुखराज पुत्र मगाराम जाट निवासी पूनियों का तला गिड़ा ने सिणधरी थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि रात 8 बजे रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनीवाल की गाड़ी का काफिला सिणधरी रोड पर स्थित टोल नाके पर पहुंचे था।
इस दौरान वहां पहले से घात लगातार बैठे टोल कर्मियों समेत 20-25 लोगों ने ललकारते हुए उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वे चौंक गए, उन लोगों के हाथ में लाठियां और पत्थर थे। डंडे, लाठियों और पथराव कर उन्हें चोटें पहुंचाई गई।
जबरदस्ती गाड़ी का गेट खोल कर अंदर बैठे बेनीवाल के पीए लक्ष्मणराम को उठा कर ले जाने का प्रयास किया और उसके साथ मारपीट की। सोने की चेन और 10 हजार लूट कर ले गए। पुलिस ने 307 धारा में मामला दर्ज कर पांच लोगों को डिटेन किया है।
कुछ दिन पहले टोल पर हुई थी तोड़फोड़
कुछ दिन पहले इन्हीं टोल कर्मियों की गुंडागर्दी और गाली-गलौज के कारण कुछ बदमाशों ने टोल पर हमला कर यहां लगे शीशे और मशीनें तोड़ दी थी। इसमें करीब 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ था। इसके बाद से टोल पर अस्थाई बैरियर लगाकर टोल वसूला जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोलकर्मी आए दिन गुंडागर्दी करते हैं।


0 टिप्पणियाँ