जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
न्यू यार्क में इस वर्ष आयोजित हुये एस.डबल्यू. आई. एफ.एफ में जयपुर के जानेमाने थियेटर आर्टिस्ट अनिल मारवाड़ी की शॉर्ट फिल्म लास्
Last Gasp का सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया जिसमें र्क्वाटर फाइनल में जीत हांसिल की।
फिल्म के प्रोडॅयुसर रोहित रावत ने बताया कि इस फेस्टिवल में कुल 13868 फिल्में 120 देशो से आई। जिसमें भारत से केवल दो लघु फिल्मों कां चयन किया गया। बिना संवाद की तंबाकु निषेध पर बनी इस लघु फिल्म लास्ट गेस्प पर जजों की कुछ टिप्पणियाँ रही इस फिल्म ने हमें शुरू से ही बांधे रखा। यह एक सच्चा हीरा है। इस फिल्म में कहानी कहना कला का एक काम है। यह खूबसूरती और भावनात्मक रूप से तैयार की गई एक संदेशात्मक फिल्म है। शुरुआती दृश्य से लेकर अंतिम दृश्य तक, इस फिल्म ने मुझे अपने सिनेमाई जादू से बांधे रखा। अब तक 5 अलग अलग फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सलेक्शन हो चुका है!
पवित्रा स्टूडियों के बैनर तले बनी लास्ट गेस्ट का निर्देशन और लेखन अनिल मारवाडी का है और संपांदन कृष्ण कुमार शर्मा ने किया। संगीत डिजाइन विष्णु कुमार जांगिड, कैमरा मंगल सैनी और सौरभ वर्मा। फिल्म में सौरभ, श्याम, मदन मांगी के साथी रंगकर्मी मनोज स्वामी ने भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ