बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
गुरुवार की सुबह हरिके बैराज से छोड़ा गया पानी करीब 36 घंटे बाद राजस्थान सीमा में प्रवेश कर गया। शुक्रवार आधी रात बाद पानी आरडी 496 पर पहुंच गया। पानी की चाल के हिसाब से सबसे पहले हनुमानगढ़ और सबसे अंत में जैसलमेर काे मिलेगा।दरअसल राजस्थान सीमा में आरडी 496 से पानी प्रवेश करेगा। उसके बाद रावतसर ब्रांच से हनुमानगढ़ जिले में पानी अाएगा। रावतसर ब्रांच आरडी 496 से 243 के बीच में से निकलती है। इसी के आसपास श्रीगंगानगर जिले को पानी मिलेगा। यहां से कुछ दूरी पर साहवा लिफ्ट निकलती है, जहां से सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिले काे पानी दिया जाएगा। बीकानेर काे पांचवें नंबर पर पानी मिलेगा। 243 आरडी यानी बिरधवाल हेड से कंवरसेन लिफ्ट निकलती, जहां से बीकानेर के आधे शहर काे पानी मिलना शुरू हाेगा।
यहां से पानी आरडी 750 पर पहुंचेगा जहां गजनेर लिफ्ट से शाेभासर जलाशय काे पानी दिया जाएगा। आरडी 750 तक करीब 6 की रात या 7 जून की सुबह पानी पहुंचेगा। आरडी 750 से ही नागाैर के लिए पानी दिया जाएगा। इसके बाद जोधपुर का नंबर आएगा। आरडी 1121 से राजीव गांधी लिफ्ट से जाेधपुर के लिए पानी छाेड़ा जाएगा। जोधपुर के बाद आरडी 1254 से पाेकरण फलसूंड से बाड़मेर जिले काे पानी दिया जाएगा। सबसे अंत में 1458 आरडी से जैसलमेर जिले काे पानी दिया जाएगा। नहर अभियंताओं के मुताबिक 8 जून की रात तक नहर से जुड़े सभी 10 जिलाें तक पीने का पानी पहुंच जाएगा। अधीक्षण अभियंता हरीश छतवानी ने कहा कि राजस्थान सीमा में पानी की एंट्री हाेते ही थाेड़ा-थाेड़ा पानी सभी काे दिया जाएगा ताकि कहीं किल्लत ना हाे।
0 टिप्पणियाँ