उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

उदयपुर के कानोड़ में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शेरसिंह मीणा(45) की गुरुवार रात मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। रात को उल्टी होने पर उन्हें तुरंत कानोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां मौके पर कानोड़ थानाधिकारी मनीष खोईवाल सहित कई अधिवक्ता पहुंचे।

इलाज के दौरान देर रात अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शेरसिंह ने दम तोड़ दिया। प्राथमिक जांच में उनकी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। कानोड़ सीएचसी में उनके शव का मेडिकल बोर्ड से शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा। मूलतः जयपुर स्थित बोराज गांव निवासी शेरसिंह मीणा मार्च 2022 से कानोड़ में कार्यरत थे। उनके 11 साल की बेटी और 6 साल का बेटा भी है।