हनुमानगढ - विश्वास कुमार
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की शुभारंभ हनुमानगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आज हनुमानगढ़ में शुभारंभ हुआ जिसमें पंजाब से आए 18 विस्तारक हनुमानगढ़ जिले में आने वाले 7 दिनों तक बूथ केंद्रों पर जाकर पार्टी के कार्यों को विस्तार और मजबूती प्रदान करेंगे। हनुमानगढ़ भाजपा जिला कार्यालय में आज इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हुए जिला अध्यक्ष बलबीर विश्नोई ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार बूथ जीता चुनाव जीता'मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की शुरुआत पिछले दिनों भोपाल में हुई जिसमें मोदी जी ने आने वाले समय में पार्टी के संगठन को मजबूत करते हुए बूथ केंद्रों तक जाकर मजबूत करने व बूथ के वोटर से सजग संपर्क रखने एवं उनके दुख सुख में भागीदार बनकर केंद्र द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है। बैठक में बीकानेर विभाग के विस्तारक प्रमुख प्रमोद डेलू ने कहा कि हम विस्तारक और स्थानीय कार्यकर्ता मिलकर बूथ समिति पन्ना प्रमुख निर्माण बूथ की बैठक और वहां के कार्यकर्ताओं में कार्यों का विभाजन ठीक से संपन्न कर सभी को आगामी चुनावों के लिए सक्रिय करने हेतु तत्परता से काम करने पर जोर दिया। बैठक में हनुमानगढ़ जिला विस्तारक प्रमुख गुरदीप सिंह जी ने भाजपा द्वारा राजस्थान प्रदेश में भाजपा के कार्य हेतु आने पर आभार जताया एवं कहा कि हमें राजस्थान के लोगों के साथ भाजपा का काम करने का अवसर मिला है जिससे हम सभी विस्तारक कुछ ना कुछ सीख कर अवश्य जाएंगे। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का संगठन काफी मजबूत माना जाता है। जिसका लाभ पंजाब को भी मिलेगा और पंजाब में भी भारतीय जनता पार्टी का संगठन मजबूती प्रदान करेगा। जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ ने वीरों के बलिदान से जुड़ा एक गीत सबको सुना कर हम सब की सांझी संस्कृति और विरासत से जुड़कर अपने देश को मजबूती देने वाले काम करने के लिए सभी से आग्रह किया। उन्होंने कहा आज पूरे विश्व में भारत की और दुनिया के देश आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। हमारे यहां मजबूत सरकार आने वाले समय में भारत को सिरमौर बनाने के लिए काम कर रही है दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारतीय जनता पार्टी जोकि सेवा ही संगठन को मुख्य मानती है और सेवा से जनता के बीच में जुड़ाव का पुल बनाती है। हम सभी कार्यकर्ता आने वाले समय में मजबूती से संगठन हेतु काम करेंगे तो आने वाले चुनाव में राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है मजबूती से बनेगी और 2024 के केंद्र के चुनाव में हम उन्हें और भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री प्राप्त करवाएंगे। जुगल किशोर ने कहा कि जिस प्रकार राम सेतु निर्माण के समय गिलहरी का योगदान भी हम सब आज भी योगदान को याद करते हैं उसी प्रकार हम कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। काम पार्टी हमेशा याद रखेगी सभी विस्तारक 7 दिन अपने मंडल क्षेत्रों में घूम घूम कर कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन के काम को मजबूती प्रदान करेंगे। बैठक में पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची ने आज के इस कीमती समय में विस्तार को द्वारा दिए गए 7 दिन के समय को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हुए उनका आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस समय समय का दान और पार्टी संगठन के लिए किया गया। कार्य दोनों अत्यंत महत्वपूर्ण है हम सब पार्टी के निर्देशानुसार बूथ को मजबूत करने के लिए तन मन धन लगाकर जुटेंगे। बैठक में पंजाब से आए सभी विस्तार को को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति रावतसर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सियाग, पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, जिला महामंत्री महावीर महला, जिला मीडिया प्रभारी मुरलीधर सोनी, जिला कार्यालय प्रभारी गुरविंदर महान, जिला कार्यालय मंत्री झमन पाइवल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील जोशी, युवा मोर्चा जिला संयोजक बलराज मान, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष महंगा सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र पारीक, राजेंद्र चौधरी, युवा नेता अमित सहू, गोविंद खदरिया, मंडल अध्यक्ष हरी प्रकाश, दूनीराम, अंजनी गौड़, हरी प्रकाश, विनोद जाखड़ विनोद पलथनिया बंटी योगी चरण सहारण सुशील गोदारा मदन गोदारा, पवन श्रीवास्तव सहित जिले एवम मण्डल के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में सभी मंडलों से मंडल अध्यक्ष पालक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ