कोटा - हंसपाल यादव
नयापुरा इलाके में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के बाद तलवारए लाठी डंडे चल गए। एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। जिसमें महिला समेत दो लोगों को चोटें आई है। नयापुरा थाना पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। हमले के वक्त का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बदमाश हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। नयापुरा बस स्टैंड के पास बिजासन माता मंदिर इलाके में रहने वाले दिनेश मीणा ने नयापुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि उसका पड़ोस में रहने वाले रघुवीर मीणा के साथ मकान का छज्जा निकालने को लेकर विवाद हो गया था। 25 जून को उनके बीच में कहासुनी हो गई जिसके बाद रघुवीर मीणा अपने पांच सात साथियों के साथ वहां आया और परिवार को धमकी दी। इसके बाद रघुवीर मीणा आठ दस लोगों को एक कार में बैठाकर 26 जून को आया। बदमाशों के पास तलवारए डंडेए लाठियां थी। उन्होंने परिवार के लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने मनोज की मां प्रेम बाई और भाई गुलशन पर हमला किया। जिससे उनके हाथ पैरों में चोट आई। बदमाशों ने गली में हथियार लहराए जिससे की इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शिकायत पर रघुवीर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।

0 टिप्पणियाँ