श्रीगंगानगर से राकेश शर्मा
हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी कैम्पस में स्थित डॉ. एस.एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में जबड़े के कैंसर से पीड़ित एक रोगी का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ऑप्रेशन सफलता से किया गया है। तीन डॉक्टरों की टीम ने यह जटिल ऑप्रेशन लगातार साढ़े आठ घंटे की मेहनत से किया। अब रोगी पूर्णतः स्वस्थ है।
हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. बलजीत सिंह कुलड़िया ने बताया कि करणीसर निवासी 53 वर्षीय पोलासिंह के जबड़े में दर्द रहता था। पहले तो वह इसे सामान्य जाढ़ का दर्द ही समझता रहा। जब दर्द बढ़ गया तो उसने जन सेवा हॉस्पिटल में संपर्क किया, जांच मंे जबड़े का कैंसर पाया गया। डॉक्टरों ने उसे ऑप्रेशन की सलाह दी और यह भी बताया कि चिरंजीवी योजना में यह ऑप्रेशन हो जाएगा। इसके बाद मेक्सीलोफेशियल एंड हेड-नेक ओंको सर्जन डॉ. पी.सी. स्वामी, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन डॉ. मनोज गर्ग एवं कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश के. मोहता की टीम ने रोगी की टांग से हड्डी और मांस लेकर जबड़ा बनाया और उसे गले की नाड़ियों से जोड़ दिया। यह अपने आप में बहुत जटिल ऑप्रेशन था और इसमें समय भी बहुत लगा। अब रोगी खुद को बहुत स्वस्थ महसूस कर रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि ऑप्रेशन के बाद दस-बारह दिन में रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ