उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र कोटड़ा में लंबे समय से रह रहे जनजाति परिवारों को सामुदायिक वनाधिकार पट्टे और वनाधिकार पट्टे दिलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कलेक्टर ताराचंद मीणा के साथ मीटिंग की।
जिसमें बताया कि कोटड़ा में ग्राम पंचायत मामेर, महाद, सावनक्यारा, गुरा, तिलखा, बाखेल और उमरिया व इसके आसपास शत प्रतिशत जनजाति परिवार निवासरत है। इन्हें लंबे समय से वनाधिकारी पट्टा नहीं मिला है। इससे इस क्षेत्र में विकास के काम अटके पड़े हैं। पट्टे नहीं मिलने से मोबाइल टावर स्थापित करने, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सामुदायिक भवन व आंगनबाड़ी निर्माण आदि जनउपयोगी काम नहीं हो पा रहे हैं।
साथ ही इन पंचायतों का अभयारण्य क्षेत्र की परिधि में होने से बिजली के पोल स्थापित नहीं पाते हैं। इसके अलावा यहां सड़कों का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है इससे स्थानीय आदिवासियों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। उदयपुर सांसद मीणा ने इस संबंध में एक पत्र मुख्य वन संरक्ष वन्यजीव को भी लिखा है ताकि वन विभाग की मंजूरी के बाद पट्टा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कराई जा सके।
0 टिप्पणियाँ