अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर जिले की बिजयनगर थाना पुलिस ने पिक-अप में डोडा पोस्त भरवाने वाले अलवर निवासी अन्तरराज्यीय तस्कर को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कईं जिलों में मामले दर्ज है।
बिजयनगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया- 8 फरवरी 2023 को भिनाय थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिक-अप में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस ने पिक-अप को पकड़ा और आरोपी नेपाल सिंह व रंग सिंह के कब्जे से 345 किलो डोडा पोस्त पकड़ा। जांच में पाया कि आरोपी नेपाल सिंह व रंग सिंह को अवैध डोडा पोस्त भरवाने वाला आरोपी हनुमान प्रसाद अग्रवाल पुत्र नाथू राम अग्रवाल ( 55) निवासी शक्ति विहार कोलोनी बहरोड जिला अलवर है। इस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और हनुमान प्रसाद को जिला प्रतापगढ से गिरफ्तार किया।
आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के गुलाबपुरा, भिनाय, छोटी सादडी थानों पर अवैध डोडा पोस्त व अफीम तस्करी के प्रकरण दर्ज है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिनेश चौधरी, रणजीत सिंह, विजेन्द्र, नरेश कुमार व राजाराम शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ