सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आदर्श विद्या मंदिर परिसर में सेवा भारती समिति के तत्वधान में श्री राम जानकी द्वितीय सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न जातियों के 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक समरसता का भाव जागृत करने के उद्देश्य से सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया । दिग्गज साधु-संतों की मौजूदगी में 5 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा और अपने जीवन पर्यंत तक एक दूसरे के हमसफर बने। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में विभिन्न जाति समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। समारोह में विभिन्न भामाशाह का माल्यार्पण कर सम्मान भी किया गया। सेवा भारती समिति के तहत सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का यह दूसरा आयोजन है।
0 टिप्पणियाँ