श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
शांति और अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार के अंतर्गत उपखंड स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अमर पैलेस श्रीगंगानगर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्य सचिव श्री मोहम्मद जुनैद ने युवा पीढ़ी को गांधी दर्शन पढ़ने व उसे अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने मतदान करने संबंधी शपथ भी आम लोगों को दिलवाई।
कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रवीण गौड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा शांति एवं अहिंसा निदेशालय के द्वारा उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन इस माह में संपूर्ण जिले में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8 गंगा सिंह चौक से भगत सिंह चौक तक गांधी दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण गौड शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ के मानक शर्मा, बीना इंदौरा एवं गणमान्य नागरिक सहित विद्यालयों के विद्यार्थी, स्काउट गाइड आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात कार्यक्रम अमर पैलेस में 9 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला एवं पुष्प अर्पित कर प्रारंभ हुआ। मुख्य वक्ता आर ए एस रीना छिंपा एवं तहसीलदार तनवीर संधू ने गांधी दर्शन पर अपने विचार रखे एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इसके पश्चात महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम को गीतकार अब्दुल हाफिज भूप खान तथा भूपेंद्र स्वामी द्वारा गाया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण गौड़, सह संयोजक शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ रामदेवी बावरी, माणक शर्मा सदस्य, वीणा इंदौरा सदस्य आरसी कुकू सदस्य रजा अब्बास सदस्य भीमराज ढूंढा सदस्य आदि ने आमजन को गांधी दर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर करण गुंबर, कुलविंदर सिंह, विजय पंचारिया, सुनीता पंचारिया, पवन, गौतम, जगदीश गौड, शशि मोदी, अरमान फातिमा सहित श्रीगंगानगर उपखंड के करीब 250 संभागीय ने प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रभारी प्रवीण गौड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी उपखंड स्तर पर अलग.अलग तिथियों में आयोजित किए जा रहे हैं। मंच संचालन भूपेंद्र स्वामी द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ