जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अमित बाल विद्या मंदिर की कक्षा पांच में अध्ययनरत साहिलजीत सिंह धालीवाल का परिणाम बेहतरीन रहा है। इस परिणाम पर स्कूल के प्रधानाध्यापिका गुलाब शर्मा, अमित शर्मा तथा कोचिंग टीचर रितु व राजेश कुमार ने साहिलजीत की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अमित शर्मा ने बताया कि कुल 21 स्टूडेंटस में से दो-ए ग्रेड, 9-बी व 10 स्टूडेँट सी ग्रेट से उर्तीण रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ