सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के घुड़ासी कला में मुख्य रास्ते पर बारिश के चलते जल भराव एंव कीचड़ होने से स्थानीय लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । गांव के मुख्य मार्ग पर पानी एंव कीचड़ होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कत हो रही है । गांव में मुख्य मार्ग पर इस कदर कीचड़ जमा है कि लोगो का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के मुख्य मार्ग पर बारिश के दौरान हर बार पानी एंव कीचड़ जमा हो जाता है। ऐसे में ग्रामीणों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है । कई मर्तबा शिकायत करने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा कोई सुनवाई नही की जाती है और बारिश के दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर इसी तरह कीचड़ और पानी जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है । साथ ही गांव में पानी एंव कीचड़ जमा होने से तरह तरह की बीमारियां फैलने का अंदेशा भी बना रहता है । ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है।