श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा

बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट और फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में आज एसडी बिहाणी कॉलेज के ऑडिटोरियम में रक्त विकार की रोकथाम एवम् उपचार विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एवम् मुख्य वक्ता गुरुग्राम फोर्टिस हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राहुल भार्गव थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ हरीश रहेजा थे। इस सेमिनार में गंगानगर मैडिकल कॉलेज के छात्रों की उपस्थित रहें। शहर के प्रमुख चिकित्सकों के साथ साथ विधायक राजकुमार गौड़ की उपस्थिति ने भी सेमिनार की शोभा बढ़ाई। सेमिनार का आरंभ आए हुए अतिथियों के साथ श्रीमती किरणदेवी बिहाणी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता और बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने कहा कि यह ट्रस्ट हमेशा ब्लू बुक के अनुसार ही कार्य करता रहा है और हमेशा करेगा। हमने कभी लीक से हटकर कोई कार्य न तो किया है और न ही करेंगे। बिहाणी ने उपस्थित जन समूह को बताया कि ब्लड बैंक का निर्माण उचित मानदंडों के साथ किया जा रहा है। जो शीघ्र ही गंगानगर के लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। जयदीप ने कहा कि सभी बीमारियों की जड़ रक्त में उपस्थित विकार ही होता है। एक रोगी व्यक्ति के लिए रक्त की आवश्यकता या तो चिकित्सक या उसके परिजन ही समझ सकते हैं। जो अपने रोगी परिजन को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए पता नहीं कहां कहां भटकते हैं। मैं और हमारा ट्रस्ट परिवार लोगों को इसी दर्द से राहत दिलवाना चाहते थे इसलिए भामाशाह सेठ सुशील कुमार बिहाणी ब्लड सेंटर की स्थापना की जा रही है। जयदीप ने गंगानगर के चिकित्सकों को बहुत ही उदारमना बताते हुए उनकी प्रशंसा की। बिहाणी ने राजस्थानी साफा पहनाकर डॉ राहुल भार्गव का स्वागत किया। ब्लड बैंक के लोगो का अनावरण श्रीमती किरण देवी बिहाणी एवं डॉ राहुल भार्गव के कर कमलों से किया गया।

डॉ राहुल भार्गव ने अपने विचार प्रकट करते हुए सर्वप्रथम जन कल्याण के इस पुनीत कार्य के लिए बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट और जयदीप बिहाणी की भूरि भूरि प्रशंसा की। डॉ भार्गव ने बताया कि इस ब्लड बैंक में दिल्ली जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। जो निस्संदेह गंगानगर और आस पास के लोगों के लिए बेहद अमूल्य साबित होंगी। डॉ भार्गव ने कहा की कोरोनो काल से पहले हर आदमी रोटी कपड़ा और मकान की बात करता था लेकिन अब हर आदमी इनके साथ चिकित्सा की बात भी करता है। आजादी के समय से लेकर अब तक हमारी चिकित्सा सेवाएं बेहतर हुई हैं।  लेकिन हमें भी अपने स्वास्थ्य से अवगत रहना होगा। रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा के विषय में न केवल महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी ध्यान देना आवश्यक है। कैंसर से बचाव के लिए उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और उपचार से ही इसे हराया जा सकता है। थैलीसीमिया से बचाव के लिए उन्होंने नारा दिया कि शादी के समय जन्मपत्री के साथ मिलाएं ब्लड पत्र भी।

इस अवसर पर विधायक राजकुमार गौड़ ने ब्लड बैंक के लिए बिहानी शिक्षा ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। डॉक्टर हरीश रहेजा ने भी बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हिमांशु बिहाणी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम रक्त रूपी उपहार देकर किसी का जीवन संवार सकते है। कार्यक्रम का मंच संचालन बीसीए की उपप्राचार्या नवदीप हुंदल ने किया।