अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
अलवर के खैरथल थाने क्षेत्र के मातौर गांव की बुजुर्ग महिला ने अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर सहित 6 जनों के खिलाफ मारपीट करने व संपत्ति में तोड़फोड़ कर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
खैरथल थानाधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि मातौर गांव की 80 साल की बुजुर्ग कृष्णा देवी पत्नी वासुदेव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, खैरथल निवासी दीपक चौध्ंारी, संदीप, मदनलाल, गौरव थवानी, व अलवर निवासी राकेश कुमार पंजाबी सहित करीब 30 जने हथियार लेकर 27 अप्रैल को आए। मातौर में उसके तिबारा, कोटड़ी व चार दीवारी को जेसीबी से तोड़ दिया। इस संपत्ति में उसका पुत्र व परिवार के लोग रहते थे। इसके अलावा परिवार के ोगों से मारपीट कर घर से निकाल दिया। इन लोगों ने बच्चों का अपहरण कर हत्या करने की धमकी भी दी। तोड़फोड़ करने में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। राजनीतिक षड़यंत्र के चलते मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच में सब सामने भी आ जाएगा।
0 टिप्पणियाँ