नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री (UDH) शांति धारीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। धारीवाल ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की योजनाओं से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है। गहलोत की योजनाओं से लाखों परिवारों को फायदा पहुंचाया है। बीजेपी ने ना तो कभी विकास के काम करवाएं, ना कभी बिजली के बिल कम करवाएं। ना किसी को रोजगार दिया। बीजेपी वाले कुछ नहीं करते। केवल झूठा प्रचार करना ही उनका हथियार है। इसके अलावा कोई उनका और काम नहीं है।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत स्टेशन क्षेत्र के वार्ड 26 में पदयात्रा करते हुए उन्होंने मीडिया से बात की। धारीवाल ने कहा किव देश के किसी भी राज्य में बिजली के बिलों में ऐसी राहत नहीं दी गई जो अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी है। अकेले कोटा में ही 2 लाख उपभोक्ताओं बड़ी राहत मिलेंगी। कोटा के 77 हज़ार परिवारों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ