जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

आईपीएल के बाद अब जयपुर में 8 जून से 25 जून तक प्रीमियर हैंडबॉल लीग (PHL) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान समेत 6 राज्यों की टीम हिस्सा लेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत की पहली हैंडबॉल प्रीमियर लीग की विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया। बता दें कि प्रीमियर हैंडबॉल लीग की शुरुआत 8 जून से होगी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इनडोर हॉल में लीग के मैच खेले जाएगे। जहां दर्शको को फ्री में एंट्री मिलेगी।

भारत में पहली बार होने जा रही प्रीमियर हैंडबॉल लीग के चेयरमैन डॉ. अजय दाटा ने कहा कि हैंडबॉल एक अत्यधिक गतिशील खेल है, जो फैंस को से बहुत अधिक रोमांचित करेगा। क्योंकि लीग खेल और इसकी लोकप्रियता में रुचि बढ़ाने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में कार्य करेगी। हमें यकीन है कि भारत जल्द ही इलीट हैंडबॉल खिलाड़ी तैयार करना शुरू कर देगा। जो ओलिंपिक के बाद एशियाई खेलों के मंच पर गौरव हासिल करने के लिए आगे आ सकेंगे।

इस दौरान प्रीमियर हैंडबाल लीग के अध्यक्ष अभिनव बंथिया ने कहा कि हम भारत में हैंडबॉल लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके मैचों के दौरान तेज एक्शन फैंस को रोमांचित करेगा। यह लीग हमारे खिलाड़ियों को कल के सुपर स्टार के रूप में स्थापित करना शुरू करेगी। पहले सीजन में लीग का मुख्य फोकस उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिस्पर्धा होगी और इसके दौरान प्रशंसकों के लिए शानदार लाइव अनुभव हासिल करने का शानदार मौका होगा। हम देश भर से नई प्रतिभाओं को खोजने के लिए बड़े पैमाने पर ग्रासरूट एक्टिवेशन शुरू करके लीग के प्रभाव का विस्तार करने का इरादा रखते हैं।

बता दें कि घरेलू टीम राजस्थान पैट्रियट्स 8 जून 2023 को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से महाराष्ट्र आयरनमैन का सामना करेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 (एचडी और एसडी) और स्पोर्ट्स 18 खेल पर किया जाएगा और साथ ही साथ जियोसिनेमा पर इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

पैट्रियट्स और आयरनमेन के बीच मैच के बाद तेलुगु टैलन्स और गर्वित गुजरात के बीच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से मुकाबला होगा। इस लीग के विजेता टीम को 11 लाख रुपये की राशि दी जायेगी। जबकि उपविजेता टीम को 5 लाख रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।