सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में लाखों की छात्रवृत्ति घोटाले का पुलिस ने पर्दा फाश कर चार आरोपियों को बेनकाब करने में बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अधिकारी मीना आर्य ने मानटाउन थाने में छात्रवृत्ति घोटाले के अंदेशे को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने गहनता के साथ तफ्तीश करते हुए 4 आरोपियों को जांच पड़ताल के बाद धर दबोचा। इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का सूचना सहायक ऋषिकेश मीणा , ईमित्र संचालक अजय गुर्जर , श्याम लाल माली तथा महात्मा ज्योतिबा राव फूले यूनिवर्सिटी का कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार सैनी शामिल है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लगभग 65 लाख रुपए के घोटाले को अंजाम दे दिया। आरोपियों ने 285 एंट्री फर्जी रूप से कर डाली। मामले में पुलिस अब अपनी अग्रिम कार्यवाही को अंजाम देने में जुटी हुई है।