अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

चुनाव आयोग की गाइडलाइन पर डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर प्रदेश भर में विगत 5 वर्षों के चालान शुदा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई व वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए 1 दिन का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अजमेर रेंज के जिला अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर व टोंक में 2079 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 504 टीमें बनाई गई। टीमों ने कुल 2,226 स्थानों पर दबिश देकर 2,422 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम निर्देश पर रविवार को रेंज स्तरीय अभियान चलाया गया था। अभियान में अपराधियों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ रेंज के अजमेर, भीलवाड़ा नागौर और टोंक में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। चारों जिलों के एसपी के द्वारा टीम बनाकर उन्हें ब्रीफ किया और रविवार सुबह निर्देश देकर अभियान की शुरुआत की थी।

इस अभियान में सबसे पहले बीते 5 साल में फायरिंग मामले में फरार आरोपी और हिस्ट्रीशीटर सहित असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर एक लिस्ट तैयार की गई। लिस्ट तैयार करने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें देर रात तक यह कार्रवाई की गई। अजमेर रेंज में 2,079 पुलिस अधिकारी और जवानों के नेतृत्व में 504 टीमें बनाई गई। 2,226 स्थानों पर दबिश दी गई। इस अभियान के दौरान 2,422 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।

अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर दर्ज के मुकदमे

  • फायरिंग, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट सहित अवैध शराब के अपराधियों के अंतर्गत कुल 982 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।
  • रेंज में वांछित अपराधी, स्थाई वारंटी, भगोड़े, गिरफ्तारी वारंट के अंतर्गत कुल 563 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
  • मादक पदार्थ, अवैध शराब और फायर आर्म्स सहित जुआ एक्ट में अंतर्गत 191 प्रकरण दर्ज कर कुल 202 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
  • अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान 12 प्रकरण दर्ज कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 215 ग्राम 578 मिलीग्राम स्मैक, 62 किलो 252 ग्राम डोडा पोस्त, 1083 किलोग्राम गांजा एक बोलेरो गाड़ी एक मोबाइल जब्त किया गया।
  • अवैध शराब के अंतर्गत कार्रवाई के दौरान 111 प्रकरण दर्ज कर 102 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुल 2883 पव्वे अवैध देशी शराब, 356.68 लीटर अंग्रेजी शराब, 85 लीटर हथकढ़ शराब, 1514.875 लीटर देशी शराब व 127 बोतल बीयर की जबकि गई।
  • अवैध फायरआर्म्स के अंतर्गत कार्रवाई के दौरान पांच मुकदमा दर्ज कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे एक देशी पिस्टल, एक कारतूस, चार देशी टोपीदार बंदूक जबकि गई।
  • जुआ अधिनियम के अंतर्गत 20 प्रकरण दर्ज कर 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 13180 रुपए जब किए गए।
  • अभियान में रेड के दौरान अन्य एक्ट में 43 प्रकरण दर्ज कर 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया व तलवार, चाकू, टेप रिकॉर्डर सहित वाहन जब्त किए गए।