जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।   

राजस्थान इंटेलिजेंस की सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 फर्जी कॉल सेंटर से 40 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। ये युवक-युवतियां अमेरिका में बैठे सीनियर सिटीजन की बैंकिंग जानकारी लेकर उनसे ठगी करते थे। ये सभी लोग जयपुर के अलग-अलग इलाकों से कॉल सेंटर को चला रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर सभी की जानकारी और ठगी के रकम का इनपुट जुटा रही है। मामला जयपुर शहर के रामनगरिरया, करणी विहार, भांकरोटा और चित्रकूट थाना क्षेत्र का है। इसको लेकर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बुधवार देर रात 12 बजे 4 सेंटर पर दबिश दी थी। पुलिस को बड़ी संख्या में यहां से लैपटाॅप और डोंगल समेत अन्य सामान मिले हैं।

जयपुर से अमेरिका कॉल जाने लगे तो आए रडार पर

एडीजी इंटेलीजेंस एस.सिंगाथिर ने बताया कि पिछले कुछ माह से इंटेलिजेंस के पास सूचना मिल रही थी कि जयपुर से रात को कुछ इलाकों से इंटरनेट और सामान्य कॉल अमेरिका जा रही हैं। इस पर कॉल को ट्रेस कर लोकेशन देखी गई। तो पता चला कि इन जगहों पर कॉल सेंटर चलते हैं। इन कॉल सेंटर के फोन कॉल्स की डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि ये अमेरिका में बैठे बुजुर्गों को फोन कर उनके साथ बैंकिंग फ्रॉड करते थे। सामने आया कि ये लोग अमेरिका के सीनियर सिटीजन को निशाना बनाते थे।

इनकम टैक्स और कार्ड ब्लॉक का डर दिखाते थे

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये सभी युवक-युवतियां अमेरिका के सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स और कार्ड ब्लॉक समेत अन्य बैंकिंग फैसिलिटी के नाम का धोखा देते थे। इसके लिए इनसे बैंक डिटेल की जानकारी जुटाते और फिर मौका देख अकाउंट से रुपए ट्रांसफर कर देते थे। ठगी के लिए उन्हीं युवक-युवतियों का सिलेक्शन किया जाता था जो अमेरिकन इंग्लिश बोलते थे।

इन कॉल सेंटर पर हुई कार्रवाई

- अंकित सैनी निवासी मनोवसर निवासी किरणी विहार थाना के अमलताश अपार्टमेंट में कॉल सेंटर चला रहा था। यहां से 7 कर्मचारियों के साथ र से 7 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, 6 हैडफोन, 1 मोडेम एवं अन्य सामान जब्त किया गया है।

- लेखसिंह राजपुरोहित निर्माण नगर निवासी कमला नेहरू नगर भांकरोटा में सेंटर चला रहा था। यहां 10 कर्मचारियों के साथ 7 कम्प्यूटर, 9 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, 14 हैडफोन, 1 मोडेम समेत अन्या सामान।

- मोहित सैनी परबतसर नागौर निवासी, चित्रकूट में में सेंटर चला रहा था।। यहां से 9 कर्मचारियों के साथ 7 लैपटॉप, 8 मोबाइल, 1 मोडेम मिला है।

- वैभव जगतपुरा निवासी रामनगरिया में सेंटर चला रहा था। यहां से 14 कर्मचारी काम करते मिले। सेंटर से 9 लैपटॉप, 11 मोबाइल, 9 हैडफोन, 5 मोडेम एवं अन्य सहायक सामग्री जब्त की गई।