जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
लाेकसभा चुनाव से पहले राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हैं। भाजपा ने इन राज्यों के साथ-साथ लोकसभा चुनावों के लिए भी तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश से जुड़े पार्टी के नेता लाेकसभा वार चुनावी तैयारियाें पर भी काम कर रहे हैं। दूसरी ओर, सूत्राें का कहना है कि पार्टी मानकर चल रही है कि लाेकसभा चुनाव की तैयारियाें का फायदा विधानसभावार भी मिल जाएगा। पार्टी ने अब तक सभी लाेकसभा सीटों को चार कलस्टर में बांट कर पीएम माेदी के 9 वर्ष की उपलब्धियाें के प्रचार की जिम्मेदारी बड़े नेताओं को सौंपी है।
इनमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सहित कई बड़े नेता भी शामिल हैं। वसुंधरा राजे काे झारखंड की 4 लाेकसभा सीटाें का जिम्मा मिला है। दावा है कि वाे 3 सभाएं वहां कर सकती हैं। हाल ही में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संताेष से चर्चा के दाैरान चुनावाें की तैयारियां भी इसी कड़ी का हिस्सा था। इस बारे में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जाेशी का कहना है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव ताे भाजपा जीत रही है। ऐसे में पार्टी लाेकसभा चुनावाें काे देखते हुए काम कर रहे है। सहित कई नेता पीएम माेदी के 9 वर्ष की उपलब्धियाें और कामकाज काे लेकर जनता के बीच है। पीएम नरेंद्र माेदी 23 जून काे 10 लाख बूथाें पर वीसी के जरिए संबाेधित करेंगे। इसमें 9 वर्ष की उपलब्धियां और आगामी याेजनाओं के साथ मिशन 2024 का आगाज हाेगा।
हारी हुई लोकसभा सीटों पर 10 दिन प्रवास करेंगे
भाजपा ने वर्ष 2019 में हारी हुई 140 सीटाें पर भी नेताओं काे जिम्मेदारी है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां काे ज्वाॅइंट रूप से मैनपुरी, अमराेहा, मुरादाबाद समेत 4 सीटाें का जिम्मा है। इन सीटाें पर ये नेता 10 दिन प्रवास के बाद केंद्रीय संगठन काे रिपाेर्ट देंगे कि किस तरह से इन सीटाें को जीता जाए। पूनियां ने बताया कि 25 से 30 जून तक पार्टी का देशभर में महाजनसंपर्क अभियान चलेगा और माेदी सरकार की उपलब्धियाें को बताएंगे। दाैसा, कराैली और नागाैर सीट पर भाजपा के नेता मजबूती के लिए अलग से काम करेंगे।
0 टिप्पणियाँ