अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला स्तरीय इन्वेस्ट समिट में किए गए एमओयू व एलओआई एवं रोड शो के दौरान अलवर जिले में कुल 334 एमओयू व एलओआई हुए थे। इसमें से 95 उद्योग शुरू हो गए हैं। 132 में कार्य तेजी से चल रहा है जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा।
कुल 334 में से 227 का कार्य चालू या निर्माणाधीन है जो कि 70 फीसदी उपलब्धि है। उद्याेग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत काे रीकाे के नवनिर्मित सभागार के उद्घाटन के बाद समीक्षा बैठक में जिला उद्याेग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक एमआर मीणा ने दी। मंत्री रावत ने कहा कि शेष रहे कार्याें काे जल्दी पूरा किया जाए।
उन्हाेंने विभिन्न विभागाें के अधिकारियाें से कहा कि राज्य में औद्याेगिक विकास की गति तेज करने के लिए नए लगने वाले उद्याेगाें काे समस्या नहीं आए इसके लिए कार्य करें। जिससे राज्य में औद्याेगिक निवेश अधिक हाे। कागजी कार्रवाई में समय नहीं लगे जिससे उद्योगों का संचालन प्रभावित नहीं हो। जयपुर डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों को बिना रुकावट के बिजली सप्लाई के लिए पावर ट्रांसफार्मर लगवाने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं।
जयपुर डिस्कॉम के एमडी से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया कि एमआईए औद्योगिक क्षेत्र की बिजली ट्रिपिंग के निराकरण के लिए स्वीकृत पावर ट्रांसफार्मर शीघ्र लगवाने की व्यवस्था कराएं। उन्होंने रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में बिजली लाइन अंडर ग्राउंड करने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही एमआईए औद्योगिक क्षेत्र के लिए स्वीकृत दो जीएसएस के लिए भूमि आवंटन की कार्रवाई शीघ्र पूरी कराने के लिए कहा।
जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में गन्दे पानी के ट्रीटमेंट के लिए सीईटीपी लगाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर पुखराज सेन ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना विभागीय समन्वय स्थापित कराकर कराई जाएगी।
बैठक में यूआईटी के उप सचिव योगेश डागुर, रीको के यूनिट हैड परेश सक्सेना, डीआईसी के उप निदेशक गणेश शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण मंडल की आरओ सोनाली चौधरी, पीडब्ल्यूडी के एसई संगीत अरोडा, श्रम विभाग के उप श्रम आयुक्त राकेश चौधरी एवं रीको भिवाडी प्रथम एवं द्वितीय, नीमराना व घीलोठ के यूनिट हेड, मत्स्य औद्योगिक संघ के अध्यक्ष गोविंद गर्ग सहित औद्योगिक संघ के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
रीको कार्यालय का निरीक्षण कर सुनीं परिवेदनाएं
उद्योग मंत्री ने बैठक के बाद रीको कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं को बेहतरीन बताया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की परिवेदनाओं को भी सुनकर संबंधित अधिकारी को दूरभाष से परिवेदना के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इससे पहले उद्योग मंत्री रावत ने शुक्रवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र परिसर में स्थित रीको के नव निर्मित सभागार का फीता काटकर उद्घाटन किया।
0 टिप्पणियाँ