जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

हेरिटेज निगम मुख्यालय में चल रहा मेयर मुनेश गुर्जर व कांग्रेस पार्षदों का धरना गुरुवार को खत्म हो गया। धरने को लेकर कांग्रेस विधायकों से प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दो बार चर्चा की।

रंधावा ने हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर और पार्षदों को भरोसा दिलाया कि 2 दिन में एडिशनल कमिश्नर राजेंद्र वर्मा के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस पर पार्षदों ने कहा- वे दो की बजाए 10 दिन इंतजार कर सकते हैं, लेकिन उनकी मांगों को प्राथमिकता दी जाए। वहीं, पार्टी में अब भी सब ठीक न होने के संकेत मंत्री व जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘धरने को लेकर मेरे से कोई इजाजत नहीं ली गई।

धरने पर बैठे पार्षदों की संख्या भी ज्यादा नहीं। पार्षदों के पास किसी अधिकारी का कोई वीडियो नहीं मिला। दलित के सम्मान के लिए हम सब खड़े हैं।’ दूसरी ओर, मेयर मुनेश ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मैंने धरने पर बैठने से पहले खाचरियावास को कॉल किया, पत्र भी लिखा था। हम किसी सूरत में झुकेंगे नहीं। पहले 52 पार्षद साथ थे, उन्हें दबाव बनाकर हमसे दूर किया गया है।’

ईद के त्योहार के चलते माने कांग्रेस के पार्षद

मंत्री महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी और रफीक खान प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम में प्रभारी से मिलने पहुंचे थे। जहां विधायकों से लगभग 30 मिनट की मुलाकात के बाद प्रभारी ने धरना दे रही महापौर और पार्षदों को बुलाया।

वॉर रूम में विधायकों से चर्चा के बाद प्रभारी रंधावा मेयर मुनेश, आयशा सिद्दकी, असलम फारूखी, राबिया गुडएज, शोएब मुबारक, अंजली ब्रह्मभट, हनुमान गुर्जर, भूपेंद्र मीणा, उमरदराज, भगवती देवी गुर्जर, मौजमा अख्तर, जाहिद निर्वाण, हाजी नवाब, रोहित चावरिया, अब्दुल वहीद व फरीद कुरैशी से मिले। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। रंधावा ने मेयर व पार्षदों से कहा कि दो दिन के लिए धरने को स्थगित कर दें। इस पर पार्षदों ने कहा कि वे 10 दिन तक इंतजार कर सकते है, लेकिन उनकी मांगों मानी जानी चाहिए।

हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि धरना खत्म करने की बड़ी वजह यह भी है कि अधिकतर पार्षद अगले सप्ताह होने वाले ईद के त्योहार की वजह से राजी हुए हैं। इसके बाद सभी वॉर रूम से बाहर आ गए। लेकिन इसके बाद मंत्री खाचरियावास और मेयर मुनेश मीडिया के सामने एक दूसरे के खिलाफ बयान देने से भी नहीं चूके। खाचरियावास ने कहा कि हम चारों विधायकों की मीटिंग हुई है, फिर भी जरूरत होगी तो पार्षद दल की मीटिंग बुलाएंगे।