सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर एसीबी द्वारा पुलिस के खिलाफ लगातार की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाहियों के बावजूद सवाई माधोपुर पुलिस सुधरने का नाम नही ले रही । एक बार एसीबी ने कार्यवाही करते हुवे बाटोदा थनाधिकारी रामकेश मीणा सहित दलाल कुंजीलाल मीणा निवासी ठिगरिया को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा । एसीबी के एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक परिवादी द्वारा एसीबी कार्यालय पर एक परिवाद दिया गया था। जिसमे बताया गया था कि बाटोदा थनाधिकारी रामकेश मीणा द्वारा अवैध बजरी की ट्रैक्टर ट्रॉलीयां निकालने की एवज में प्रति ट्रॉली 20 हजार रुपये की मासिक बंदी मांगी जा रही है। परिवादी ने बताया कि थनाधिकारी चार अवैध बजरी की ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने की एवज में चार लोगों से 80 हजार रुपये मासिक बंदी मांग रहा था।
परिवादी की एक ट्रैक्टर ट्रॉली निकालने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया। एसीबी के एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बाटोदा थनाधिकारी रामकेश मीणा खुद तो एविडेंश पर जिला मुख्यालय आ गया और दलाल कुंजीलाल मीणा को परिवादी से रिश्वत के पैसे लेने के लिए बाटोदा बस स्टैंड पर भेज दिया। परिवादी ने जैसे ही दलाल को पैसे दिए वैसे ही एसीबी ने दलाल कुंजीलाल मीणा को 20 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। वहीं थनाधिकारी रामकेश मीणा को जिला मुख्यालय से गिरफ़्तार किया गया। एसीबी द्वारा थनाधिकारी एंव दलाल से पूंछतांछ की जा रही है । एसीबी द्वारा दोनों आरोपियों को भरतपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया जायेगा। बड़ी बात ये है कि महज दो माह में ही एसीबी की ये पुलिस के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्यवाही है । बावजूद इसके सवाई माधोपुर पुलिस सुधारने का नाम नही ले रही।
0 टिप्पणियाँ