श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
स्पेशल ऑलम्पिक्स भारत राजस्थान द्वारा 17 से 25 जून 2023 तक बर्लिन (जर्मनी) में होने वाले स्पेशल ऑलम्पिक्स वल्र्ड समर गेम्स में भाग लेने वाले एथलीट, यूनिफाईड पार्टनर्स एवं कोच का सम्मान एवं विदाई समारोह दिशा फाउंडेशन, जयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अरूण चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष भाजपा राजस्थान व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, विनिता आहुजा अध्यक्ष, स्पेशल ऑलम्पिक्स भारत राजस्थान, डी.के. सिंह एरिया डायरेक्टर, स्पेशल ऑलम्पिक्स भारत राजस्थान, दीप्ति चौधरी सैनी मिस इंडिया इंटरनेशनल, पूजा टिबरीवाल ड्रेस डिजाइनर, शिप्रा जैन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं साइकोलॉजिस्ट, भारती खुंटेटा, डायरेक्टर, दिशा फाउंडेशन, अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राजस्थान के लिए गर्व की बात है कि स्पेशल ऑलम्पिक्स वल्र्ड समर गेम्स, 2023 बर्लिन, जर्मनी में राजस्थान से रितिक हुक्कु, (जयपुर) अजय कुमार, हेंडबॉल (श्रीगंगानगर), आकाश, वॉलीबॉल (श्रीगंगानगर), श्वेता शुक्ला वॉलीबॉल (जयपुर), कोच केसर आरा, वॉलीबॉल (जयपुर) और मेंटर डॉ. डीसी गुप्ता (जयपुर) भाग ले रहें हैं।
डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने बच्चों को आशीर्वचन दिया और जीत की कामना करते हुए कहा कि सरकार के समक्ष इन प्रतिभागियों की सुविधाओं के लिए मांग रखेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा सुविधा प्रदान करने की मांग में उनका हमेशा साथ रहेगा।
विनिता आहुजा ने सभी प्रतिभागियों के चयन होने पर राजस्थान के लिए गौरव की बात कही एवं इन बौद्धिक दिव्यांग स्पेशल ऑलम्पिक्स प्रतिभागियों के लिए अतिथियों से आग्रह किया कि राजस्थान सरकार द्वारा सामान्य खिलाडिय़ों की तरह इनको भी समस्त सुविधाएं प्रदान की जायें।
खिलाडिय़ों ने अपने कौशल से आमजन की भ्रांतियों को बदला।
डी.के. सिंह ने विभिन्न स्पोटर्स फैडरेशन एवं स्पेशल ऑलम्पिक्स के अन्तर को बताया। पिछली उपलब्धियं बताते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान द्वारा पूर्व में हुए प्रत्येक वल्र्ड गेम में राजस्थान के खिलाडिय़ों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजस्थान एवं देश का नाम गौरवान्वित किया है। इस बार भी राजस्थान के खिलाड़ी उत्तम प्रदर्शन कर राज्य एवं देश का नाम ऊंचा करेेंगे। जनसाधारण द्वारा इन बौद्धिक दिव्यांग खिलाडिय़ों के मन में जिस किसी प्रकार भ्रम व अवधारणा है, उनकों इन खिलाडिय़ों द्वारा अपने कौशल एवं प्रदर्शन के माध्यम से उनके धारणाओं को बदलने के लिये मजबूर किया है। अतिथियों द्वारा विदाई समारोह के दौरान प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं। इस विदाई समारोह में अतिथियों सहित कमेटी सदस्य, अभिभावक, शिक्षक, सहपाठी, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय विशेष एथलीट एवं कोच लगभग सहित 90 से अधिक लोगों ने भाग लिया। डॉ. भारती खुंटेटा ने सभी अतिथियों एवं चयनित प्रतिभागियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ