अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों पर कांग्रेस लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की एकदिवसीय संभागीय कार्यशाला 12 जून को यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। कार्यशाला में एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के राजू व अनुसूचित जाति विभाग से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया शामिल होंगे। आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जनाधार वाले नेताओं युवाओं पर पूरा फोकस रखेगी।
कार्यशाला को लेकर मिशन के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ शंकर यादव व बारां विधायक पानाचंद मेघवाल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। डॉ शंकर यादव ने बताया कि कार्यशाला में बूंदी कोटा, झालावाड़ व बारां के करीब 12 सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे। छात्र, युवा व महिलाओं को पहली बार विशेष रूप से बुलाया गया है। विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत पूरे कोटा संभाग में युद्ध स्तर पर नए व अनुभवी लोगों को कांग्रेसी विचारधारा से जोड़ कर उनकी सकारात्मक भूमिका से पार्टी हित में अमलीजामा बनाया जाएगा। युवाओं दलितों और महिलाओं को कांग्रेस की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता, राज्य के प्रमुख नेता व संभागीय वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ