कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।  

भरत सिंह ने सचिन पायलट के बयान पर कहा कि सचिन पायलट का इंटरव्यू सुना है।उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर बात कही है। वह बात मुझे पसंद आई है क्योंकि मैं भ्रष्टाचार को समाज व राजनीति में बहुत बड़ी बीमारी मानता हूं। जब किसी भी भ्रष्ट आदमी को संरक्षण मिलता है तो वह सत्ता को ऐसे पकड़ लेता है फिर कभी नहीं छोड़ता। जैसे एरोलाइट से चिपकाते हैं। उसकी वफादारी भी एरोलाइट की तरह चिपक जाती है।

मेरे बगल में (बारां में) भी एक आदमी है।वह इतना ज्यादा भ्रष्ट है। उसको संरक्षण मिला हुआ है। पायलट ने कहा मैं भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा हूं। तो मुझे इस बात पर बहुत तसल्ली है। जो आदमी भ्रष्टाचार को संरक्षण दें। उससे समाज को नुकसान होता है।

जो पायलट ने कहा है वह बात बारां-झालावाड़ में स्पष्ट दिखाई देती है। यहां कांग्रेस और बीजेपी की जुगलबंदी स्पष्ट तौर पर में दिखाई देती है। पायलट ने एक बात मेरे मन की बोली है। इसके लिए उनको बहुत धन्यवाद देता हूं। चिट्ठियों के जवाब नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने बहुत चिट्टियां लिखी लेकिन लाजवाब चिट्ठी का जवाब नहीं मिला।