सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर लाल मुंह के बंदरों के आतंक से शहरवासी खासा परेशान है । बंदरो का आतंक इस कदर है कि बच्चों सहित बड़े बूढों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। बंदर अब तक दर्जनों लोगों पर हमला कर घायल कर चुके है। बीते दिवस भी जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा स्थित निवासी एक बुजुर्ग महिला पर बंदरो ने हमला कर दिया। बंदरो के हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बुजुर्ग महिला के सिर में 8 टांके लगे है। बंदरो के आतंक से परेशान लोगो ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बंदरो को पकड़वाने की मांग की है। स्थानीय लोगो का कहना है कि बंदरो द्वारा आये दिन बच्चों एंव बुजुर्गों पर हमला किया जा रहा है। अब तक दर्जनों बच्चें एंव बुजुर्ग बंदरो के हमले में घायल हो चुके है। स्थानीय लोगो में प्रशासन से बंदरो को पकड़कर अन्यत्र छोड़ने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ