बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

1 करोड़ रुपए में सीनियर टीचर भर्ती का पेपर बेचने वाले मास्टरमाइंड अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा काे शिक्षा निदेशालय ने वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल के पद पर प्रमोशन कर दिया था। दैनिक भास्कर डिजिटल में इसकी खबर प्रमुखता से चली तो शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने आज रात में नया आदेश जारी किया। इसमें प्रमोशन आदेश को रद्द करते हुए बर्खास्त वाइस प्रिंसिपल शेर सिंह का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है।

26 मई को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल के साइन से जारी लिस्ट में 46 नंबर पर सिरोही के राजकीय महात्मा गांधी सरकारी स्कूल भावरी में वाइस प्रिंसिपल पोस्ट पर कार्यरत अनिल कुमार मीणा का राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल धारासार में प्रिंसिपल की पोस्ट पर प्रमोशन दिखाया गया था।

इस लिस्ट ने पूरे निदेशालय पर सवाल खड़े कर दिए थे। हैरानी की बात है कि निदेशालय लिस्ट में प्रमोशन पाने वाले वाइस प्रिंसिपल शेरसिंह मीणा को राज्य सरकार पहले ही बर्खास्त कर चुकी थी। वो फिलहाल सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक के आरोप में डेढ़ महीने से जेल में बंद है।