सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर नेशनल में शुक्रवार शाम की पारी में शानदार लम्हा देखने को मिला। यहां बाघिन ऐरोहेड ने एक कछुए का शिकार किया। जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। पर्यटकों ने इस पूरे वाकया को अपने मोबाईल कैमरे में भी कैद कर लिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम की पारी में रणथम्भौर नेशनल पार्क सफारी पर गए पर्यटकों को जोन तीन में मलिक तालाब के पास बाघिन ऐरोहेड के दीदार हुए थे। इस दौरान पर्यटकों ने बाघिन ऐरोहेड को कछुए का शिकार करते हुए देखा। पर्यटकों के अनुसार कछुआ तालाब के बाहर किनारे पर धूप सेक रहा था। जिसके बाद कछुआ पानी के अंदर जाने लगा। कछुए को पानी में गए कुछ ही मिनट हुए थे। तभी पास ही में घात लगाकर बैठी बाघिन ऐरोहेड ने कछुए पर अचानक ही धावा बोल दिया। इस दौरान बाघिन ने पानी में घुसकर कछुए को अपने जबड़े में जकड़ लिया। इसके बाद बाघिन कछुए को पानी से बाहर लेकर आ आई और फिर शिकार का आनन्द लिया। बाघिन को कछुए का शिकार करते देख पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस पूरे वाकया को अपने कैमरों में कैद किया। बाघिन का कछुए का शिकार करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है । गौरतलब कि रणथम्भौर में बाघिन के पानी में कछुए का शिकार करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बाघिन रिद्धी रणथम्भौर में कछुए को अपना शिकार बना चुकी है। वहीं वन्यजीव विशेषज्ञों की माने तो बाघ-बाघिन आम तौर पर जंगल में हरिण, सांभर आदि वन्यजीवों को अपना शिकार बनाते है लेकिन बाघिन की ओर से बार बार पानी में कछुए को अपना शिकार बनाना अचरज भरा है।