हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
जिले में बिगड़े मौसम सेजहाँ आमजन को गर्मी से राहत मिली to वही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई है।ओलो से खेतोँ और गलियों मे सफ़ेद चददर बिछ गईं है।जिले मे ओलावृष्टि एवं तूफान के चलते जहां फसलों को नुकसान हुआ, वहीं विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। तेज बरसात से बाजार एवं कस्बे में सडक़ें जलमग्न हो गई। तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक बरसात हुई।और खबर लिखें जाने तक भी बारिश लगातार हो रही थी, बरसात के कारण किंन्नू,नरमा और कपास की फसलों में नुकसान की आशंका है।बता दे की मौसम विभाग ने आज नौतपा के साथ भीषण गर्मी की घोषणा कर रखी थी, लेकिन फिलहाल मौसम मे ठंडक हो गईं है।