जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को कुमावत समाज की विशाल महापंचायत आयोजित की गई। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में समाज के लोग इकट्ठे हुए। इस महापंचायत के जरिए समाज ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़कर 27 प्रतिशत करने की मांग कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी इस महापंचायत में शामिल हुए। ओम बिरला ने कहा- कुमावत समाज का इतिहास काफी पुराना है। देश के कोने-कोने में कुमावत शिल्पकारों की मेहनत है।

कुमावत समाज के नेता ताराचंद सिरोहिया ने बताया- प्रदेश में करीब 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुमावत समाज का 25 से 70 हजार मतदाता है। वहीं, करीब 65 विधानसभा क्षेत्रों में 10 से 25 की संख्या में मतदाता है। जो किसी की भी राजनीतिक गणित गलत और सही कर सकता है। इसलिए उसी मुताबिक उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।

ये है प्रमुख मांगे

  • भाजपा और कांग्रेस उन्हें विधानसभा चुनाव में दस-दस टिकट, लोकसभा चुनाव में दो टिकट दें।
  • ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जाए।
  • समाज के छात्रावासों के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाई जाए।
  • कुमावत समाज के भवन निर्माण एवं वास्तु के कार्य से जुड़े कारीगरों के लिए स्थापत्य कला बोर्ड बनाने व उसके अधीन स्थापत्य कला यूनिवर्सिटी का गठन करें। इससे रोजगार के अवसर मिले।
  • राजस्थान की धरोहरों, स्मारकों पर इनके कुमावत वास्तुकारों के नाम लिखकर इन्हें सम्मान मिले।
  • जातिगत आधार पर जनगणना की जाने एवं शिल्पकला के नाम से डाक टिकट जारी की जाए।