गंगापुर सिटी - हेमेंद्र शर्मा
गंगापुरसिटी को जिला बनाने की घोषणा के बाद राज्य सरकार द्वारा अंजली राजौरिया को गंगापुरसिटी जिला विशेष अधिकारी लगाया गया ,जिला विशेष अधिकारी अंजली राजौरिया आज गंगापुरसिटी पंहुँची और अपना कार्यभार ग्रहण किया । कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अंजली राजौरिया गंगापुरसिटी जिले की पहली जिला अधिकारी बन गई । ओएसडी अंजली राजौरिया के कार्यभार ग्रहण करने पर गंगापुरसिटी के लोगो मे भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला , पहली जिला विशेष अधिकारी अंजली राजौरिया को बधाई एंव शुभकामनाएं देने के लिये लोगो की लाईन लग गई और लोगो ने उन्हें मिठाई खिलाकर एंव क्षेत्र की पहचान पीली लुगड़ी उड़ाकर उनका स्वागत एंव सम्मान किया । इस दौरान ओएसडी अंजली राजौरिया ने अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र की भौगोलिक ,कानूनी ,व्यापारिक ,सामरिक एंव आर्थिक स्थिति के साथ ही अन्य जानकारियां ली और गंगापुरसिटी को जिला बनान के लिए आवश्यक सभी आवश्यक आधारभूत ढांचे एंव अन्य आवश्यकताओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की । उन्होंने कहा कि गंगापुरसिटी को एक जिले के रूप में पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए अभी बहुतकुछ संसाधनों की आवश्यकता पड़ेगी ,इसके लिए सभी अधिकारी एंव यहाँ के नागरिक एक जुट होकर कार्य करेंगे और एक एक कर सभी आवश्यकताओं को सरकार एंव आमजन के सहियोग से जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वे पूरी मेहनत एंव ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करेंगी।