हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया चालकों सवारी की होने वाली की मृत्यु में कमी लाने के लिए शनिवार  को बिना हेलमेट पर कार्रवाई के लिए एक दिवसीय सघन अभियान चलाया गया। ट्रेफिक पुलिस ने पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार पीलीबंगा,संगरिया रॉड सहित विभिन्न चोंक चौराहों पर नाका लगाकर बिना हेलमेट आ जा रहे चालको के चालान किये।मजे की बात यह है कि शनिवार किसी भी ट्रेफिक पुलिस कर्मचारी ने किसी की सिफारिश नही सुनी।हर वाहन चालक अपने परिचित जनप्रतिनिधि से बात करने की की मिन्नते करता दिखलाई दिया।ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा में समस्त कर्मियों को किसी से भी फोन पर बात न करने के लिए निर्देशित करते हुए विदाउट हेलमेट चालक को किसी भी सूरत में न छोड़ने के लिए पाबन्द कर रखा था।चिन्दा में बताया कि वर्तमान में सबसे ज्यादा जाने सड़क दुर्घटनाओं में जा रही है जिसकी मुख्य वजह चालक के हेलमेट न पहना होना पाया गया है।उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन चालक जो सड़क दुर्घटनाओं में अपने साथ साथ दुसरो की जान जोखिम में डाल रहे है उन्हें किसी भी सूरत में नही छोड़ा जाएगा।शनिवार को  सुबह छह बजे से शाम नो बजे तक लगाए गए नको के दौरान हेलमेट के 280,185 में 02,02 पटाखा बुलेट को सीज करने सहित एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में कुल 315 चालान किये गए। कार्यवाही के दौरान टीआई अनिल चिन्दा,एचसी ओमप्रकाश, वासुदेव,कांस्टेबल पीरूमल,विजय स्वामी,सुनील मुंड,विजय कुमार,बलदेव,होमगार्ड जवान राजेश कुमार,राकेश कमरानी आदि शामिल थे।