जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

सीएम गहलोत ने सोमवार शाम 59 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं।  इनमें सबसे प्रमुख रहा यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा का तबादला।  क्यूंकि लाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद यह तय माना जा रहा था कि उन्हें इस मलाईदार पद से हटना पड़ेगा।  अब यह पद टी रविकांत को दिया गया है। जबकि कुंजी लाल इंदिरा गाँधी पंचायती राज संसथान के महानिदेशक बनाए गए हैं।  एक अन्य महत्वपूर्ण बदलाव में जोगाराम को जेडीए कमिश्नर की महत्वपूर्ण पोस्टिंग दी गई है।  अब तक जेडीसी रहे रवि जैन अब पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव होंगे। डॉ सुबोध अग्रवाल को अब खनन एवं पेट्रोलियम से हटाकर PHED की जिम्मेदारी दी गई है। शुभ्रा सिंह को दिल्ली से लाकर स्वास्थ्य विभाग दिया गया है। 




तबादलों की ख़ास बात यह है कि इनमें नए गठित जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त कर वहां के प्रशासन को तैयार करने का सिलसिला शुरू हो गया है।  इसी के तहत RPSC के सचिव पद से हरजी लाल अटल को हटाकर सांचोर का विशेषाधिकारी बनाया गया है। 

इन अधिकारियों को लगाया नए जिले में ओएसडी

नामजिला
राजेन्द्र विजयबालोतरा
हरजी लाल अटलसांचौर
नमृता वृष्णिकुचामन-डीडवाना
खजान सिंहकेकड़ी
शुभम चौधरीकोटपूतली-बहरोड़
पूजा कुमारी पार्थनीमकाथाना
अंजली राजोरियागंगापुरसिटी
सीताराम जाटअनूपगढ़
शरद मेहराडीग
डॉ. ओमप्रकाश बैरवाखैरथल
जसमीत सिंह संधूफलौदी
प्रताप सिंहसलूंबर
डॉ. मंजूशाहपुरा
रोहिताश्व सिंह तोमरब्यावर
अर्तिका शुक्लादूदू