जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के चर्चित एमएलए की खरीद-फरोख्त से जुड़े ऑडियो मामले में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह का वाॅयस सैंपल लेने के लिए एसीबी हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है। विधि विभाग से अनुमति मिलते ही याचिका दाखिल होगी। विधि विभाग काे भेजी गई फाइल में एसीबी ने लिखा है कि केन्द्रीय मंत्री के मामले में वाॅयस सैंपल नहीं लेने से एसीबी के अन्य मामले भी प्रभावित हाे रहे हैं। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री के वायस सैंपल की मंजूरी के लिए हाई कोर्ट में अपील जरूरी है। इस मामले में आरोपी संजय जैन के वाॅयस सैंपल की जांच चंडीगढ़ में हुई थी। जांच में आवाज संजय की हाेने के बाद एसीबी ने चालान पेश कर दिया। गौरतलब है कि निचली अदालत में 2 बार एसीबी की याचिका खारिज हो चुकी है।

जांच के लिए आई 50 लाख की मशीन
वाॅयस सैंपल जांच को 50 लाख रुपए की ऑडियाे ऑथंटिकेशन एनलाइजर जयपुर एफएसएल में लाई गई है। डायरेक्टर डाॅ. अजय शर्मा का कहना है कि दाे वैज्ञानिक चंडीगढ़ से ट्रेनिंग लेकर आए हैं। अभी यह मशीन सिर्फ चंडीगढ़ व बेंगलुरु में है।