हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
राज्य सरकार के महत्वकांक्षी महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान का जिले में मंगलवार को भी आयोजन किया गया। विभिन्न राहत कैंपों का जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिले के 50 स्थाई महंगाई राहत कैंप लगातार जारी है । लोगों में कैंप को लेकर आकर्षण और उत्साह है ।
जिले में अब तक महंगाई राहत कैंपों में 3,44,847 परिवारों का पंजीयन किया चुका है जो की जिले के लिए निर्धारित 5,10,408 परिवार का 67.6 फीसदी है । जिले में अब तक कुल 15,62,055 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके है । जिसमे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 2,62,003 पंजीयन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 2,62,003 पंजीयन, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 1,02,779 पंजीयन, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 2,40,438 पंजीयन, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 19,925 पंजीयन, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 1,99,972 पंजीयन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 2,12,055 पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 1,14,364 पंजीयन, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 1,37,249 पंजीयन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 11,025 पंजीयन हो चुके है ।
0 टिप्पणियाँ