अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

अजमेर जिले के रूपनगढ़ उपखंड क्षेत्र में लंपी बीमारी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। ग्राम कोटड़ी व करडाला में 15 गायों में इसके लक्षण मिले हैं। चिकित्सकों ने गायों के खून, घाव व नाक से सैंपल लेकर हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डॉयग्नोस्टिक लेबोरेट्री भोपाल भेजे हैं। वहीं सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी रूपनगढ़ सुनील कुमार टीम के साथ ग्राम कोटड़ी पहुंचे और निरीक्षण कियायहां कई गायों में एलएसडी की तरह के लक्षण पाए गए।

810 गायों की हुई थी मौतः किशनगढ़ व रूपनगढ़ उपखंड में लंपी स्कीन डिजीज से 810 गायों की मौत हुई थी। रूपनगढ़ में गत वर्ष 18 जुलाई को पहला केस आया थाअजमेर जिले में लंपी बीमारी शुरुआत भी यही से हुई थी। रूपनगढ़ क्षेत्र में 2327 गोवंश एलएसडी से संक्रमित हुए थे, जिनमें 341 की मृत्यु हुई थी।

पशुपालकों को सलाह

  • गायों को साफ सुथरी जगह रखे।
  • मच्छरों व मक्खी से बचाव का उपाय करें
  • लक्ष्णयुक्त गायों को तुंरत प्रभाव से अन्य गायों से अलग करते हुए खाना पानी भी अलग रखे।